रामगढ़ /बरकाकाना. रामगढ़ जिले के बरकाकाना दुर्गी बस्ती के मुस्लिम समुदाय के लोगों में पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना को लेकर आक्रोश है. समुदाय के लोगों ने मदरसा अहले सुन्नत नुरूल इस्लाम अंसाराबाद दुर्गी से आतंकवादी घटना के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. मार्च ज्ञान चौक, सीसीएल कॉलोनी, दो नंबर गेट, मेन रोड, हनुमान मंदिर सह पंचमंदिर होकर मदरसा पहुंचा. यहां मनौव्वर सैफी ने कहा कि पहलगाम की घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से आतंकवाद को समाप्त करने व सैलानियों की हत्या का बदला लेने की मांग की. मृत लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी व पांच करोड़ की सहायता राशि देने की भी मांग की. मुखिया मोकिम अंसारी ने कहा कि घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ केंद्र सरकार बड़ी कार्रवाई करें. मौके पर मो एहसान, मो सफाकत, मो इजलाल, हसीब अंसारी, गुलाम ताहा, नसीर अहमद, जितेंद्र मुंडा, मो इश्तियाक, मो आजाद, मो अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मो रफीक, हाजी रशीद, हाजी सहमत अली, मो ताजुद्दीन अंसारी, मो शफीक उर्फ बाबू, मुन्ना अंसारी, अख्तर अली व इकरार अंसारी उपस्थित थे. जुमे की नमाज के बाद आतंकवाद के विरोध में हुआ प्रदर्शन : रामगढ़ शहर की गोलपार मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने काला बिल्ला लगा कर आक्रोश जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है