रामगढ़. जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने व इसके दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दस जून से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में 100 से अधिक जेंडर कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन जेंडर सीआरपी को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. इन जेंडर सीआरपी को मादक पदार्थों के दुरुपयोग, इसके प्रभाव, युवाओं पर पड़ने वाले सामाजिक व मानसिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि परिवार व समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस अभियान को सफल बनाने में सखी मंडल की सक्रिय भूमिका रही है. अभियान झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा संचालित किया जा रहा है. इसे 26 जून तक चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है