रामगढ़. सशक्त पंचायत नेत्री अभियान को लेकर टाउन हॉल में मंगलवार को कार्यशाला हुई. इसकी शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने की. मौके पर निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि, मुखिया, वार्ड सदस्य उपस्थित थे. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिला प्रतिनिधियों की नेतृत्व क्षमता को सशक्त करना, पंचायती राज व्यवस्था में उनकी सक्रिय भूमिका को और मजबूत बनाना तथा ग्राम स्तर पर सुशासन को बढ़ावा देना है. प्रशिक्षण के दौरान महिला प्रतिनिधियों को शासन की विभिन्न योजनाओं, प्रबंधन कौशल, वित्तीय साक्षरता और निर्णय लेने की क्षमता की जानकारी दी गयी. जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी ने कहा कि महिला प्रतिनिधियों की सामाजिक प्रगति का आधार सशक्तीकरण है. इस तरह के प्रशिक्षण से ग्राम पंचायतों में महिलाओं की नेतृत्व क्षमता व जागरूकता बढ़ेगी. पंचायत स्तर की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही करने की दिशा में प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कई उदाहरण देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने अधिकारों को समझने की प्रेरणा दी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने महिला सशक्तीकरण व पंचायत स्तर पर सुशासन को लेकर महत्वपूर्ण बातें साझा की. कार्यशाला में जिले की महिला मुखिया, महिला वार्ड सदस्य, डीपीएम, सभी प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है