रामगढ़. झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा रविवार को होटल शिवम इन के सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्चित आनंद ने की. कार्यक्रम में झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव जयकुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष सह रामगढ़ जिला फेंसिंग एसोसिएशन के चेयरमैन विजय मेवाड़, कार्यकारी अध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर शामिल थे. अध्यक्ष अर्चित आनंद ने वार्षिक आमसभा के उद्देश्य व खेल-खिलाड़ी को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण बातें साझा की. महासचिव जयकुमार सिन्हा ने आय-व्यय का लेखा -जोखा प्रस्तुत किया. श्री सिन्हा ने संघ के अध्यक्ष से सरकार की ओर से खेल व खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर प्रपोजल रखने की अपील की. उन्होंने स्टेट व नेशनल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर सभी जिला संघ के पदाधिकारियों से सलाह मांगी. मौके पर सभी पदाधिकारियों को जिला संघ ने यादगार के रूप में टीशर्ट और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर ने किया. आयोजन को सफल बनाने में रामगढ़ जिला फेंसिंग संघ के चेयरमैन विजय मेवाड़, अध्यक्ष दिनेश कुमार, सचिव राकेश कुमार मिश्रा सहित सभी जिला संघ के पदाधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही. मौके पर रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गढ़वा, लोहरदगा, बोकारो, कोडरमा, गोड्डा, गुमला सहित 15 जिला संघ के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है