28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का पुनर्गठन

योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का पुनर्गठन

रामगढ़. डीएस कॉम्पलेक्स के रेड चिल्ली रेस्टोरेंट के हॉल में रामगढ़ डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक रविवार को हुई. योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तकनीकी अधिकारी आर्य प्रह्लाद व वाइस चेयरमैन संतोषी कुमारी उपस्थित थे. बैठक में नये सत्र 2025-27 के लिए पदाधिकारियों का पुनर्गठन किया गया. बैठक में प्रदेश एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वार्षिक कार्यों की समीक्षा की गयी. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने एसोसिएशन की पुरानी कमेटी को भंग कर पुनर्गठन किया. इसके लिए पदाधिकारियों की चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया गया. सर्वसम्मति से पदाधिकारियों ने कमेटी के नाम की घोषणा की. इसमें रामगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सर्वेश सिंह, उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, बिनोद मिश्रा, परमदीप सिंह कालरा, शंकर मिश्रा, रितेश कश्यप, सचिव जन्मेजय प्रताप, सह सचिव उमेश प्रकाश, कोषाध्यक्ष राजू अग्रवाल, मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार, टेक्निकल कमेटी चेयरमैन मो दानिश अंसारी, वाइस चेयरमैन स्मृति भारद्वाज, टीएसआर कमेटी चेयरमैन अनुमित कुमार को बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य संजीत सिंह छोटू, धर्मवीर अग्रवाल, सतीश सिंह, धनंजय कुमार पुटूस, सुरेश गणक, संतोष सिंह, धीरज पराशर, प्रशांत साहू, रमेश सिंह, अविनाश कुमार, शत्रुघ्न कुमार महतो को बनाया गया. सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. योगासन संघ को मजबूत किया जायेगा : अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा कि योगासन संघ को मजबूत किया जायेगा. संघ के माध्यम से जिला के प्रतिभावान बच्चों को मंच दिया जायेगा. सचिव जेपी सिंह ने कहा कि योगासन एसोसिएशन योग प्रतियोगिता को मंच देने का महत्वपूर्ण माध्यम है. इस एसोसिएशन के माध्यम से जिले के योग खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्र पर खेलने का अवसर प्रदान कराने की दिशा में कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel