25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

:::: पूर्व सांसद एके राय ने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया

:::: पूर्व सांसद एके राय ने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया

गिद्दी. भाकपा -माले ने रविवार को हेसालौंग में पूर्व सांसद एके राय की जयंती मनायी. सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर भाकपा -माले के जिला कमेटी सदस्य मनीष यादव ने कहा कि एके राय मार्क्सवादी चिंतक थे. वह ईमानदार और सादगी की प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. उन्हें राजनीतिक संत का दर्जा मिला है. उन्होंने कहा कि एके राय जीवनभर लाल झंडे को बुलंद किया और गरीबों के लिए लड़ते रहे. उनके जीवन से हमसभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. इसकी अध्यक्षता रामदेव राम ने की. संचालन अमृत राणा ने किया. इस अवसर पर कौलेश्वर रजवार, गोविंद राम, उमेश राम, रामप्रवेश गोप, बबन गोप, डोमन राणा, मदन रवानी, दिनेश प्रसाद, विनोद प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, राजेश गोप उपस्थित थे. उधर, भाकपा -माले ने रविवार को रैलीगढ़ा में पूर्व सांसद सह पार्टी के संस्थापक एके राय की जयंती मनायी. सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, धनेश्वर तुरी, शहीद अंसारी ने अपनी-अपनी बातें रखीं. वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी के सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. वह जीवन भर गरीबों व मजदूरों के लिए लड़ते रहे. भारतीय राजनीति में ईमानदारी और सादगी के मिसाल थे. हमें उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. वक्ताओं ने कहा कि उनके विचारों पर चलने से ही संगठन मजबूत बनेगा. इसकी अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने की. इस अवसर पर अशोक गुप्ता, मनाराम मांझी, इस्लाम अंसारी, तुलसीदास मांझी, नागभूषण, रसका मांझी, मीना देवी, महादेव बेदिया, अनिता, लालदेव महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel