गिद्दी. संभावित भारी बारिश को लेकर डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अनु प्रिया व अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा ने की. बैठक में कहा गया कि संभावित भारी बारिश को लेकर हमें तैयार रहने की जरूरत है. जल जमाव तथा कोयला खनन क्षेत्र के आवासीय क्षेत्रों में बीमारियों से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा मशीन से फॉगिंग कराने का निर्देश अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारियों तथा प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया. बरसात के मौसम में सर्पदंश के ज्यादा मामले आते है. ऐसे में प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा सीसीएल नयीसराय में इसकी जरूरी दवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुखिया व पंचायत सचिव को सरकारी भवनों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि दामोदर पुल जर्जर हो चुका है. इस पर भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रण करने के लिए गिद्दी थाना के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. बैठक में अरगड्डा क्षेत्र के परियोजना पदाधिकारियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया. प्रखंड व अंचल के क्षेत्रीय कर्मियों को आपदा से बचाव के लिए अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में अजीत कुमार तिवारी, पीओ एएन सिंह, एसके त्रिवेदी, रामाशीष राम, मुखिया लखनलाल महतो, हीरालाल गंझू, लता सिंह, दासो मरांडी, अरशी अनवर, डॉ. आर इकबाल, मनबोध महतो, हरिहर प्रसाद, शक्ति राम बेदिया, मंजीत कुमार सिंह, रोहित मिश्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है