25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैश्य ओबीसी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : महेश्वर

वैश्य ओबीसी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : महेश्वर

भुरकुंडा. जवाहर नगर स्थित मुकेशलाल सिंदूरिया के आवास में शुक्रवार को झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुकेशलाल सिंदुरिया ने की. बैठक में मुख्य अतिथि मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू उपस्थित थे. बैठक में 20 जुलाई तक चलने वाले प्रखंड व ग्राम स्तर पर जनसंपर्क अभियान, 31 जुलाई को नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले त्राहिमाम महाधरना की तैयारी, सांगठनिक सुदृढ़ीकरण व सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. धरना को लेकर मुकेशलाल सिंदुरिया व भुनेश्वर साव को प्रभारी नियुक्त किया गया. बताया गया कि चार जुलाई से पतरातू, बड़कागांव, केरेडारी, रामगढ़, डाड़ी, मांडू, गोला, दुलमी आदि प्रखंडों में बैठक व जनसंपर्क शुरू किया जायेगा. केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है. वैश्य मोर्चा इस मुद्दे को लेकर हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार है. वैश्य समाज पर लगातार हमला हो रहा है. इन्हें डराने, दबाने की कोशिश की जा रही है. जिसे वैश्य मोर्चा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. बैठक में भुरकुंडा को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में अशोक साव, श्रीनिवास अग्रवाल, भरत केसरी, देवकुमार पंडित, ओम प्रकाश साव, जीवन गुप्ता, गीता देवी राणा, चिंता देवी, पिंटू गुप्ता, उपेंद्र शर्मा, मिथिलेश लाल, गोपाल केसरी, कुसुमलता देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel