रामगढ़. समाहरणालय सभाकक्ष में कुपोषण निवारण एवं एनीमिया को कम करने को लेकर आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया. कार्यशाला में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने बताया कि कुपोषण निवारण एवं एनीमिया को कम करने को लेकर समर कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके अंतर्गत पोषण ट्रैकर में चिह्नित गंभीर कुपोषित (एसएएम- एमएएम) बच्चों का प्रबंधन विभिन्न चरणों के माध्यम से समुदाय स्तर पर आंगनबाड़ी के माध्यम से किया जायेगा. वर्ष 2022-23 से समर कार्यक्रम 12 जिलों में चल रहा है. अब शेष जिले जिसमें रामगढ़ भी है, उसमें यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि समर कार्यक्रम में कई गतिविधियां चलायी जायेंगी. प्रशिक्षण अनिमा नीलम भेंगरा, सीडीपीओ रेणुका कुमारी, ज्योति कुमारी, विजयलक्ष्मी, आशुतोष कुमार द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण में सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है