भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड में डीएमएफटी फंड से बन रही सड़क में क्वालिटी को नजरअंदाज करने का मामला सामने आया है. यह मामला रिवर साइड क्षेत्र की दोतल्ला पंचायत से जुड़ा है. यहां दुंदूवा आजाद कॉलोनी से लेकर इमली गाछ तक 97 लाख की लागत से सड़क निर्माण हो रहा है. क्वालिटी को नजरअंदाज करने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को काम रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण में प्राक्कलन का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. 10 से 20 एमएम की गिट्टी के बदले 30 एमएम की गिट्टी का इस्तेमाल सड़क में किया जा रहा है. अन्य सामान की गुणवत्ता भी मानक के अनुरूप नहीं हैं. ऐसे में सड़क का लाभ लंबे समय तक ग्रामीणों को नहीं मिलेगा. काम रोके जाने के बाद ठेकेदार ने 20 एमएम की गिट्टी गिराते हुए काम शुरू कराया. मालूम हो कि भुरकुंडा क्षेत्र में कई जगहों पर डीएमएफटी फंड से बनी सड़क में अनियमितता की शिकायतें मिल चुकी हैं. ठेकेदारी कंपाउंड में कुछ दिन पहले बनी सड़क में अनियमितता की बात सामने आयी थी. पटेल नगर में पिछले साल बनी सड़क भ्रष्टाचार को लेकर आज तक सुर्खियों में हैं. यहां सड़क बनने के एक महीने बाद ही टूटने लगी थी. इसके अलावा जुबिली मोड़ से दुंदूवा तक बनी सड़क पर दरार उभर गयी है. बीचा पंचायत में भी सड़क की गुणवत्ता का यही हाल है. कुल मिलाकर डीएमएफटी फंड से बनने वाली सड़कों में गुणवत्ता को ताक पर रखे जाने से लोगों में गुस्सा व निराशा है. विरोध प्रदर्शन में उप मुखिया प्रशांत कुमार सिन्हा, राजकुमार सिंह, इस्लाम, संजय शर्मा, ईश्वरी पासवान, शक्ति पासवान, सानू देवी, पार्वती देवी, रोशन, जसिंता देवी, मनोरंजन पांडेय आदि शामिल थे. प्राक्कलन के अनुरूप बन रही सड़क : ठेकेदार : सड़क के ठेकेदार संत कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि प्राक्कलन के अनुरूप सड़क का काम किया जा रहा है. कहीं भी क्वालिटी से समझौता नहीं हो रहा है. स्वार्थी प्रवृति के लोग निजी स्वार्थ के लिए सड़क कार्य में व्यवधान डालकर उन्हें तंग कर रहे हैं. जनहित के इस कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है