घाटोटांड़. टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता बढ़ाने के लिए कर्मचारियों व स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. रैली मैनेजमेंट ट्रेनी हॉस्टल से शुरू होकर टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जाकर समाप्त हुई. रैली में 300 प्रतिभागी शामिल थे. टाटा स्टील फाउंडेशन के कॉन्फ्रेंस हॉल में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ-साथ ड्राइंग प्रतियोगिता (जूनियर और सीनियर ग्रुप) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. दर्शकों के लिए ओपन क्विज का भी आयोजन किया गया. इसमें शीर्ष तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि डिवीजन के महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित ने पुंडी जलाशय, सर दोराबजी टाटा पार्क स्थित बटरफ्लाई पार्क, और नेक्सट्रा पार्क का उल्लेख किया. उन्होंने दैनिक जीवन में प्लास्टिक की खपत को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया. सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह खत्म करने का आग्रह किया. बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें 150 युवा कलाकार शामिल हुए. सीड बॉल फैलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रत्येक प्रतिभागी को जूट बैग दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है