पतरातू. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, पतरातू के प्रांगण में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (अंडर 14 व अंडर 17) का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि पूर्व मध्य रेलवे पतरातू के वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता ओमकार शरण सिंह ने किया. मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों से खेल भावना से खेलते हुए भविष्य में बेहतर खिलाड़ी बनने को कहा. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, पतरातू के प्राचार्य गौतम प्रियदर्शी ने प्रतिभागियों को भविष्य में बेहतर खिलाड़ी बनने की शुभकामना दी. विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया. खिलाड़ी मास्टर युवराज सिंह ने मशाल प्रज्वलित कर विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. संभागीय खेल उत्सव में पांच विद्यालयों की टीम केंद्रीय विद्यालय धनबाद, केंद्रीय विद्यालय पतरातू, केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा, केंद्रीय विद्यालय हजारीबाग, केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना के खिलाड़ी उपस्थित थे. पहला मैच अंडर 17 केंद्रीय विद्यालय पतरातू व हजारीबाग के बीच हुआ. इसमें केंद्रीय विद्यालय पतरातू की टीम 2-1 से विजयी रही. दूसरा मैच अंडर 17 भुरकुंडा व धनबाद नंबर एक के बीच हुआ. इसमें भुरकुंडा की टीम 2-1 से विजयी रही. तीसरा मैच केंद्रीय विद्यालय पतरातू व बरकाकाना के बीच हुआ. इसमें पतरातू की टीम 2-0 से विजय रही. अंडर 14 का पहला मैच भुरकुंडा व बरकाकाना के बीच हुआ. इसमें बरकाकाना की टीम 2-0 से विजयी रही. दूसरे मैच में पतरातू के खिलाड़ियों ने बरकाकाना को 2-1 से पराजित किया. खेल को सफल बनाने में रेफरी चंदन कुमार सिन्हा, राहुल रंजन, विजय कुमार व जेके सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी. मौके पर नंदिता होरो, अंजुम खातून, अरुण कुमार, मेजरिंग मिलन बागे, विनोद कुमार प्रजापति, डीके दास, चिंता गौड़, नीलम श्रीवास्तव, जीके सिंह, हरीश मिंज, पूनम लकड़ा, कुमार मयंक, पूजा कुमारी, अनूप, दामोदर लोहार, सुदीप कुमार, विनिता कुमारी, पंकज कुमार, प्राची, शिवानी, सुशांति कश्यप, मनु अरोड़ा, पूजा, ज्योति, सुमित, कुमारी शिल्पा, नेहा, ज्योत्सना, शालू, ज्योति, अजय, गोरखनाथ घासी, ओमप्रकाश मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है