गिद्दी (हजारीबाग). मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार ने शुक्रवार को सिरका, गिद्दी व रैलीगढ़ा में रेडियो फ्रिक्वेंसी पहचान (आरएफआइडी) बूम बैरियर का निरीक्षण किया. सीवीओ पंकज कुमार ने अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारियों से कई जानकारी ली और उन्हें कई निर्देश दिये. अरगड्डा जीएम एसके झा ने बताया कि सिरका परियोजना में पिछले माह ही बूम बैरियर को चालू कर दिया गया है. गिद्दी परियोजना का बूम बैरियर भी चालू किया जा रहा है. गिद्दी सी व रैलीगढ़ा में बूम बैरियर को भी कुछ दिन में चालू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बूम बैरियर से वाहनों की निकासी व प्रवेश ऑटोमैटिक होगा. इससे किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी. सीसीएल मुख्यालय के अधिकारियों को सभी जानकारी यहां से आसानी से मिलती रहेगी. बूम बैरियर से समय की बचत होगी और कम कर्मी ही इसके पीछे लगेंगे. मौके पर अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी गौरव तिवारी, अनूप डुंगडुंग, गिद्दी पीओ आरके सिन्हा, रैलीगढ़ा पीओ एएन सिंह, सतीश श्रीवास्तव, एसएन तिवारी, रवि कुमार, अमरेंद्र कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है