25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उरीमारी डिस्पेंसरी को शनिचरा बाजार हाट में शिफ्ट करें

उरीमारी डिस्पेंसरी को शनिचरा बाजार हाट में शिफ्ट करें

उरीमारी. उरीमारी शनिचरा बाजार हाट के समीप ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता आरसीएमयू के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने की. बैठक में उरीमारी भूमिगत खदान तीन-चार के बंद कार्यालय में उरीमारी डिस्पेंसरी को शिफ्ट करने की मांग की. लोगों ने कहा कि उरीमारी क्षेत्र में तीन बड़ी परियोजना उरीमारी, बिरसा व न्यू बिरसा से कोयला उत्पादन होता है. यहां हजारों वर्कर हैं. किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर घायल को भुरकुंडा या रांची ले जाना पड़ता है. उरीमारी में पूर्व से डिस्पेंसरी चल रही है, लेकिन वह आबादी से दूर है. डिस्पेंसरी में डॉक्टर नहीं रहते हैं. परेशानियों को देखते हुए प्रबंधन से डिस्पेंसरी को स्थानांतरण करने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन इस मामले में गंभीर नहीं है. क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने कहा कि प्रबंधन से उरीमारी डिस्पेंसरी को शनिचरा बाजार हाट में शिफ्ट करने को लेकर बात करेंगे. बैठक में डॉ जीआर भगत, राजकुमार सिंह, दीपक विश्वकर्मा, टहल गोप, रामलखन साव, संजय कुमार सिंह, वाल्मिकी यादव, अहमद आलम, धर्मेंद्र यादव, भोला यादव, राम मांझी, रमन कुमार, बिरजू मुंडा, अनिल कुमार, चंदू जायसवाल, राजकुमार गंझू, विनय कुमार, मो सरफराज, मो नबी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel