25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने का निर्णय

शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने का निर्णय

बरकाकाना. बकरीद त्योहार को ले कर बुधवार को बरकाकाना ओपी में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पतरातू अंचल निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा की गयी. निरीक्षक श्री सिंह ने कहा कि त्योहार में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले लोगों से सख्ती के साथ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसआइ राजेंद्र उरांव, एसआइ परीक्षित महतो, अरविंद कुमार सिंह, शहनवाज खान, वार्ड पार्षद फातमा खातून, मुखिया मोकिम आलम, पंसस फरीद अंसारी, प्रभु करमाली, हरिरत्नम साहू, रंजीत राम, संजय लाला, भुवनेश्वर राम, रामेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, मो इजलाल, मो आजाद अंसारी, तैयब अंसारी, डॉ शहनवाज खान, मुस्लिम अंसारी, पंचदेव करमाली, मो क्यामुद्दीन उपस्थित थे. शांति भंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई की चेतावनी : गोला . गोला थाना परिसर में बुधवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, बीडीओ सुधा वर्मा, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप मौजूद थे. बैठक में पदाधिकारियों ने लोगों से बकरीद का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. किसी प्रकार की अफवाह को सोशल मीडिया में नहीं फैलाने की अपील की गयी. पदाधिकारियों ने शांति भंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उधर, कई लोगों ने कहा कि शांति समिति की बैठक की जानकारी सभी लोगों तक नहीं पहुंच पायी है. इसके कारण बैठक में लोगों की उपस्थिति कम रही. बैठक में मुखिया प्यारेलाल महतो, संध्या देवी, वीणा देवी, कमाल शहजादा, अकबर अंसारी, मनोज महतो, भूषण अंसारी, सुनील कुशवाहा, सुरेश कुमार रजक, विक्रम भोगता, जितेंद्र साव, जनार्दन पाठक, गुलाम सरवर, मो जावेद, नसरुद्दीन अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel