25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने ठप कराया कोलियरी का काम

ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने ठप कराया कोलियरी का काम

उरीमारी. सयाल डी कोलियरी में हेवी ब्लास्टिंग के विरोध में आंदोलन करते हुए सौंदा बस्ती सरैया टोला के ग्रामीणों बुधवार की सुबह आठ बजे से कोलियरी में उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग के काम को बंद करा दिया. सेल संचालन समिति सौंदा बस्ती ने भी आंदोलन का समर्थन किया. समिति के सचिव अंबर कुमार व पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद ने कहा कि खदान में हेवी ब्लास्टिंग से घरों को नुकसान पहुंच रहा है. मामले में कई बार वार्ता होने के बाद भी हेवी ब्लास्टिंग नहीं रोकी जा रही है. क्षतिग्रस्त घरों के बदले मुआवजा भी नहीं मिला है. जो ग्रामीण कोलियरी में काम कर रहे हैं, उन्हें एचपीसी के तहत वेतन भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. आंदोलन के दौरान दो बार वार्ता हुई, लेकिन वार्ता विफल रही. प्रबंधन ने मजदूरों को सोमवार तक वेतन देने की बात कही, लेकिन ग्रामीण इसपर तैयार नहीं हुए. इस कारण देर शाम तक कामकाज शुरू नहीं हो सका था. आंदोलन में हरिनारायण प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, अमित कुमार, अखिलेश प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद, अरुण प्रसाद, चक्रधर प्रसाद, हरिहर प्रसाद, निरंजन प्रसाद, बंधु करमाली, रूपेश कुमार, सोनू कुमार, राज कुमार, पवन साव, जेकेश करमाली, सूरज कुमार, तिलेश्वर साहू, सुमित कुमार, संजय कुमार, चितरंजन कुमार, प्रेम प्रसाद, मुकुल प्रसाद, मिथिलेश, गौतम कुमार, भरत प्रसाद, युगेश्वर प्रसाद, पच्चू बाउरी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel