चितरपुर. चितरपुर स्थित आजसू प्रधान कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के केंद्रीय सचिव अमृतलाल मुंडा मौजूद थे. इस दौरान संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. केंद्रीय सचिव श्री मुंडा ने कहा कि 22 जून को रांची स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आजसू पार्टी का स्थापना दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इसमें चितरपुर प्रखंड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे. मौके पर दिवाकर नायक, भानुप्रकाश महतो, अशोक राम बेदिया, सतीश मुंडा, मंटू कुमार, रवींद्र चौधरी, मलेश्वर नायक, लखन कुमार, सुदेश महतो, दिनेश चौधरी, अब्दुल हकीम अंसारी, छोटू साव, लालू कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है