गिद्दी. खपिया गांव की युवती को बेंगलुरु में बंधक बना लिया गया है. इसमें बलसगरा के एक युवक का हाथ बताया जा रहा है. इस संबंध में डोमन मांझी की लिखित शिकायत पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें संतोष गंझू को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि खपिया कलुआटांड़ की तालोमुनी किस्कू ने रांची में सिलाई का प्रशिक्षण लिया था. इसके बाद वह कौशल विकास के तहत साईं स्पोर्ट्स सिलाई सेंटर, बेंगलुरु गयी. एक वर्ष रहने के बाद वह अप्रैल 2024 में गांव लौट गयी. वह 10 मई 2024 को पुन: बेंगलुरु चली गयी. वह घर आना चाहती है, लेकिन उसका मोबाइल रख लिया गया है. उसे घर पर बातचीत करने नहीं दी जा रही है. मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है