रामगढ़. विश्व हिंदू परिषद रामगढ़ जिला द्वारा शनिवार को बंगाल के हिंसा के विरोध में रामगढ़ के सुभाष चौक के समीप एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना-प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार उपस्थित थे. मौके पर मनोज पोद्दार ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है. हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है. धरना-प्रदर्शन के बाद विहिप का एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम रामगढ़ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पश्चिम बंगाल के हिंदुओं की सुरक्षा, हिंदुओं के उपर हमला करने वाले तत्वों पर कार्रवाई करने सहित पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपने वालों में विहिप जिला मंत्री छोटू वर्मा, जगत नारायण शाह, राजू चतुर्वेदी, राजेश ठाकुर, जोगेंद्र सिंह जग्गी मौजूद थे. धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला मंत्री छोटू वर्मा, जगत नारायण शाह, राजेश ठाकुर, छावनी परिषद उपाध्यक्ष अनमोल सिंह,बजरंग दल जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार, जिला सत्संग प्रमुख संतोष सिंह,गौतम महतो, जोगेंद्र सिंह जग्गी, महेंद्र ठाकुर, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी, प्रीतम रजक, विनय शर्मा, विनोद जायसवाल, विराज पोद्दार, रंजीत साव, रामा करमाली, अभिषेक खत्री, शिवा प्रजापति, गीति कुमारी, आकाश सिंह, अनिता पाठक, रेखा देवी, निलू देवी, सुमन देवी, मीना देवी, लक्ष्मी कुमारी, मंजू देवी, आशा देवी, नेहा, संगीता देवी, सोमरी देवी, पुनम देवी, कलावती कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है