27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर बारिश में डूब जाता है रामगढ़ कॉलेज रोड

हर बारिश में डूब जाता है रामगढ़ कॉलेज रोड

:::ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार मरम्मत कराने की मांग की, पर पहल नहीं संजय शुक्ला, रामगढ़ रामगढ़ कॉलेज रोड व आस-पास के मुहल्ले बरसात में बदहाल हो जाते हैं. यहां बारिश होते ही सड़कें पानी से भर जाती हैं. गली नंबर एक व दो में स्थिति बेहद खराब हो जाती है. बारिश में सड़क पर कई फीट तक पानी भर जाता है. आम जनजीवन व आवागमन प्रभावित होता है. इस मुहल्ले के लोगों का जीविकोपार्जन व्यवसाय व नौकरी पेशा है. मुहल्ला के नालों में मिट्टी व कचरा भर गया है. कचरे के कारण पानी ठईक से नहीं निकलता है. एनएच-33 से सटे रामगढ़ कॉलेज का मुख्य सड़क जर्जर हालत में है. वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बरसात में सड़क पर पानी व कीचड़ जमा होने से दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. क्या कहते हैं मुहल्लेवासी : रमेश महतो ने कहा कि नाले की नियमित सफाई नहीं होती है. कई बार आवेदन देने के बावजूद कोई पहल नहीं की गयी है. बरसात में पानी घर तक घुस जाता है. कॉलेज मुहल्ला के रोड नंबर एक में दो नाला बने थे. इसमें एक नाला का अतिक्रमण हो गया है. दूसरे नाला में मिट्टी व गाद के कारण लगभग जाम हो गया है. सूर्यदेव सिंह ने कहा कि बरसात का पानी कॉलेज रोड में बहते रहता है. सड़क पर बहाव की मिट्टी आ गयी है. कॉलेज की मुख्य सड़क उबड़-खाबड़ हो गयी है. बरसात के पानी के साथ मिट्टी आने से नाला संकरा हो गया है. यह नाला लगभग 17 साल पहले बनाया गया था. पुट्टू लाल ने कहा कि गली नंबर एक में नाला सड़क के बीच में है, लेकिन उसकी सफाई नहीं होती है. सड़क पर गंदा पानी व कीचड़ जमा हो जाता है. सुजीत कुमार ने कहा कि कॉलेज रोड से रामेश्वर राम के घर तक 300 मीटर तक नाला निर्माण की मांग कई बार की गयी, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है. यह नाला निर्माण जरूरी है. ईश्वरनाथ महतो ने कहा कि कॉलेज में हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. इसी बदहाल सड़क से विद्यार्थियों का आना-जाना होता है. सड़क की मरम्मत जरूरी है. देवा महतो ने कहा कि सड़क व नाला की समस्या से पूरा मुहल्ला प्रभावित है. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का खतरा है. इस क्षेत्र में फोगिंग करने की जरूरत है. राजदीप कुमार ने कहा कि जर्जर सड़क व नाला गहरीकरण की मांग छावनी परिषद से की गयी है. इस पर सिर्फ विभागीय आश्वासन ही मिल रहा है. प्रशासन को प्राथमिकता के साथ कॉलेज रोड की सफाई व मरम्मत करानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel