24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी नेशनल स्पोर्टस क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में पहले दिन बरकाकाना का दबदबा

डीएवी बरकाकाना में सोमवार को डीएवी नेशनल स्पोर्टस क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया.

फाेटो फाइल 14आर-12: खेल मशाल को जलाते अतिथि, 14आर-13: बॉक्सिंग में भाग लेते खिलाड़ी. बरकाकाना. डीएवी बरकाकाना में सोमवार को डीएवी नेशनल स्पोर्टस क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय कर्मशाला महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, एआरओ डॉ सुजीत कुमार शर्मा उपस्थित थे. अतिथियों द्वारा स्पोर्टस मशाल जला कर प्रतियोगिता की शुरूआत करायी गयी. महाप्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. एआरओ डॉ शर्मा ने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का पूरा प्रदर्शन करने तथा नेशनल लेवल पर परचम लहराने की बात कही. दो दिवसीय प्रतियोगिता में डीएवी संगठन के 12 विद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के पहले दिन कई खेलों का आयोजन किया गया. जूडो में अंडर-14 बालक वर्ग में विजेता डीएवी बरकाकाना व उपविजेता , डीएवी भरेचनगर, अंडर 17 बालक वर्ग में विजेता डीएवी बरकाकाना व उपविजेता डीएवी हजारीबाग, अंडर 14 बालिका वर्ग में विजेता डीएवी बरकाकाना व उपविजेता डीएवी हजारीबाग, अंडर 17 बालिका वर्ग में विजेता डीएवी बरकाकाना व उपविजेता डीएवी हजारीबाग रहा. ताइक्वांडो में अंडर 14 बालिका वर्ग में विजेता डीएवी कोडरमा व| उपविजेता डीएवी भरेचनगर, अंडर 17 बालिका वर्ग में विजेता डीएवी उरीमारी व उपविजेता डीएवी भरेचनगर रहा. प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद ने कहा खेल न केवल शारीरिक बल व कौशल को विकसित करता है, बल्कि यह अनुशासन, सहयोग व नेतृत्व के गुण भी बच्चों में भरता है. मौके पर प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल तापिन नॉर्थ यूके राय, प्रधानाध्यापक, पीवीएसएस डीएवी कोडरमा केके सिंह, प्रधानाध्यापक, डीएवी जूनियर विंग हज़ारीबाग विवेकानंद चौधरी, प्राचार्या डीएवी उरीमारी डॉ सोनिया तिवारी, डीएवी पब्लिक स्कूल केदला के विकास बनर्जी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel