चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी स्थित डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को टर्टल फाउंडेशन फॉर रिसर्च एंड एजुकेशन ट्रस्ट के सहयोग से राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में राजस्थान, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार, झारखंड सहित दस राज्यों के शोधकर्ताओं ने हिस्सा लिया. संगोष्ठी का शुभारंभ बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के पूर्व कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ निर्मल मंडल, रामगढ़ महिला कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के मुख्य वक्ता डॉ संजय सिंह ने किया. अतिथियों ने स्मारिका का भी विमोचन किया. संगोष्ठी के मुख्य विषय विकास से महानता तक भारतीय आर्थिक यात्रा 2047 पर चर्चा की गयी. मंच संचालन सहायक प्राध्यापक नयन कुमार मिश्रा एवं व्याख्याता सुप्रिया बर्मन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक इंदु कुमारी झा ने किया. मौके पर डॉ रंजना श्रीवास्तव, मृत्युंजय प्रसाद, डॉ अंजू तिवारी, डॉ संज्ञा, जीआर चौरसिया, मणिकांत सिन्हा, रितेश कुमार, संजय प्रभाकर, मनीष कुमार, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ सुशील कुमार उपाध्याय, डॉ सुनील कुमार अग्रवाल, आशेष आनंद, अंजली सिंह, तारा शंकर अग्रवाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है