केदला. केदला उत्तरी व मध्य पंचायत के कई इलाकों में ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण बिजली आपूर्ति ठप है. बताया जाता है कि सीसीएल केदला भूगर्भ परियोजना के दो नंबर समीप सीसीएल का ट्रांसफॉर्मर 15 दिन से जला है. इसके कारण कलाली मोड़, करमटिया, चोपड़ा मोड़, गुरुटांड़, दो नंबर, जिटरा टुंगरी के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. इसको लेकर केदला कलाली मोड़ के दर्जनों ग्रामीणों ने केदला पीओ से मुलाकात की. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बिजली नहीं रहने के कारण दुकानदारों के बीच चोरी को लेकर दहशत है. प्रबंधन तत्काल बिजली की समस्या दूर नहीं करेगा, तो केदला -कलाली मोड़ के ग्रामीण केयूजीपी के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे. पीओ ने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में बिजली की समस्या दूर कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है