अजय तिवारी, पतरातू पतरातू-रांची मुख्य मार्ग पर स्थित बुक स्टॉल पीटीपीएस के पास सूखे पेड़ की शाखाओं से 33 हजार व 11 हजार वोल्ट के तार टकराने से लोगों में दहशत है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज हवा या बारिश की स्थिति में पेड़ की टहनियां तार पर गिर सकती हैं. ऐसा होने पर जान-माल का नुकसान हो सकता है. रास्ते से गुजरने वाले लोग भी खतरे में आ जायेंगे. बिजली विभाग व वन विभाग को आपस में सामंजस्य बनाकर तत्काल इन सूखे पेड़ों की छंटाई का काम शुरू करना चाहिए. मालूम हो कि क्षेत्र में कई जगह बिजली के तार पेड़ों से सट कर गुजरने के कारण अक्सर शॉर्ट सर्किट होते रहता है. कुछ महीने पूर्व डाकघर के समीप इमली पेड़ शॉर्ट सर्किट के कारण जल गया था. उस घटना से स्थानीय लोग व राहगीर इतने डर गये थे कि आज भी उस बात की चर्चा होती रहती है. इसके अलावा कॉलोनी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था इन दिनों लचर हो गयी है. कॉलोनी की गलियों व मुख्य मार्गों में लगे पेड़ों की डालियां बिजली के तारों से टकरा रही हैं. हल्की आंधी या बारिश में भी बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही मौसम खराब होता है, तुरंत बिजली चली जाती है. फिर घंटों तक बिजली नहीं आती है. लाइन में हुए फॉल्ट का पता लगाने में बिजली विभाग के कर्मियों को भी परेशानी होती है. इससे मरम्मत कार्य में विलंब होता है. इससे उपभोक्ता परेशान रहते हैं. कॉलोनीवासियों ने बिजली विभाग से बरसात से पहले सभी पेड़ों की डालियों की छंटाई करने की मांग की है. इसके अलावा पीटीपीएस कॉलोनी में कई जर्जर पेड़ हैं, जो कभी भी गिर सकता है. यह सभी जर्जर पेड़ जानलेवा साबित हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है