बलकुदरा छाई डैम मामले को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक रामगढ़/भुरकुंडा. बलकुदरा छाई डैम के मामले पर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विधायक रोशनलाल चौधरी व ग्रामीण मौजूद थे. बैठक में उपायुक्त ने पीवीयूएनएल पावर प्लांट चालू करने को लेकर आ रही समस्याओं से सभी को अवगत कराया. सर्वे, भू-अर्जन, नौकरी, ठेकेदारी कार्य, फसल क्षति, विस्थापित पहचान पत्र, सहकारी समिति निर्माण, फाइनेंशियल लिटरेसी, ग्रिवासं सेल निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर पीवीयूएनएल के अधिकारियों, विधायक व ग्रामीणों के साथ चर्चा की. ग्रामीणों ने अपने पक्ष से सभी को अवगत कराया. उपायुक्त व पीवीयूएनएल के अधिकारियों ने जानकारी साझा की. प्लांट चालू करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये सात सूत्री मांग पत्र के आलोक में तय हुआ कि प्लांट से विस्थापित प्रभावित 25 गांव के ग्रामीणों की पहचान कर उन्हें विस्थापित पहचान पत्र दिया जायेगा. कंपनी के अंदर व बाहर होने वाले ठेकेदारी कार्यों में विस्थापितों को प्राथमिकता मिलेगी. जमीन के बदले मुआवजा के मामले पर कंपनी सरकार से बात करेगी. कंपनी के अधीन कार्यरत एजेंसियों में रोजगार के लिए कंपनी सूची तैयार करेगी. ग्रामीणों की शिकायत पर उपायुक्त ने पतरातू सीओ को भूमि जांच का निर्देश दिया. ग्रामीणों की शिकायत थी कि कंपनी 340 एकड़ जमीन के बदले मनमाने ढंग से जमीन की घेराबंदी कर रही है. बैठक में एसपी अजय कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, ग्रामीणों की ओर से जिप सदस्य राजाराम प्रजापति, आदित्य नारायण प्रसाद, विजय मुंडा, योगेंद्र यादव, दिनेश मुंडा, अरुण कुमार, लालू महतो, कयुम अंसारी, झरी मुंडा, भरत साव, बसंत साव, विजय सोनी, आशीष वर्मा, नागेश्वर महतो, किशोर कुमार उपस्थित थे. इधर, विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि बैठक में विस्थापितों के अधिकार पर चर्चा हुई है. प्रबंधन व प्रशासन से विस्थापितों को उनका अधिकार देने का वादा कराया गया है. रैयतों पर लाठी चली, तो बर्दाश्त नहीं करेंगे : जयराम. छाई डैम मामले को लेकर डुमरी विधायक जयराम महतो शनिवार की देर शाम गेगदा गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. विस्थापित प्रभावित मोर्चा ने विधायक को ज्ञापन सौंपा. जयराम महतो रसदा गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिले. श्री महतो ने कहा कि ग्रामीण अपना जायज अधिकार मांग रहे हैं. इनके संघर्ष में साथ हैं. यदि रैयतों पर लाठी चलायी गयी, तो उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. एक लाठी मारने वाले को पटक-पटक कर दो लाठी मारेंगे. ग्रामीण डरे नहीं, बल्कि अपने अधिकार के लिए लड़ने का काम करें. उन्होंने राज्य में विस्थापन को सबसे ज्वलंत मुद्दा बताया. मौके पर भवानी गोप, मनोज पटेल, कृष्णा महतो, जगेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, अर्जुन गोप, गिरिशंकर महतो, पंकज यादव, भरत साव, बबलू उरांव, मनोज साव, प्रयाग महतो, सुनील उरांव, कौलेश्वर महतो, महावीर यादव, प्रकाश यादव, रामचंद्र यादव, दीपक यादव, आकाश यादव, सनोज महतो, कुलदीप यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है