26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ शुरू

मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ शुरू

भुरकुंडा. पटेल नगर सयाल मोड़ स्थित मां शीतला मंदिर प्रांगण में स्थापित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान शुक्रवार से शुरू हुआ. पहले दिन मां शीतला मंदिर से बाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर भुरकुंडा बाजार, अस्पताल कॉलोनी होते हुए नलकारी नदी पहुंची. यहां कलश में जल भर कर श्रद्धालु वापस मंदिर पहुंचे. मंदिर में कलश को स्थापित किया गया. पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश अनुष्ठान संपन्न हुआ. शाम को आरती की गयी. आचार्य शिवशंकर पांडेय ने शाम को प्रवचन किया. अनुष्ठान में बतौर यजमान ननकू महतो, रूबी देवी, राजन नायक, मधु देवी, विजय वर्मा, पूनम देवी, संतोष चौरसिया, उपेंद्र प्रसाद, रीना देवी, रोशन नायक, सरस्वती देवी शामिल हुए. पुरोहित पंडित राम कुमार पाठक, अनीश पांडेय, शंकर पांडेय, रवींद्र पांडेय, अमित पांडेय, पवन पांडेय, प्रशांत पांडेय, विक्रम पांडेय यज्ञ के अनुष्ठान संपन्न करा रहे हैं. कलश यात्रा में पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, यज्ञ समिति सचिव विनोद सिंह, अध्यक्ष रोशन नायक, कोषाध्यक्ष राजन नायक, उत्तम सिन्हा, विजय वर्णवाल, विजय वर्मा, उपेंद्र प्रसाद, कमलेश मेहता, मुरली महतो, देव प्रजापति, संतोष चौरसिया, कैलाश ठाकुर, राकेश जायसवाल, विक्रम करमाली, रामकुमार साव, अशोक तिवारी, प्रीतम सिंह, पुष्पा देवी, चमेली देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, रीना देवी, रिमझिम, दीपा, रूपा देवी, प्राची देवी, ज्योति देवी, बबीता देवी, रिंकी देवी, सोनाली देवी, कविता देवी, पूनम देवी शामिल हुए. यज्ञ समिति ने बताया कि 17 मई को पूजन, 18 मई को रुद्राभिषेक, हवन व भंडारे का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel