रामगढ़. भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ कैंट मंडल व ग्रामीणों ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय, रामगढ़ के समक्ष प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंट मंडल के अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव व ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष संजय साव ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि राज्य में बलात्कार, चोरी, डकैती बढ़ गयी है. खनिज पदार्थ का दोहन किया जा रहा है. पूरा प्रदेश ध्वस्त विधि व्यवस्था व भ्रष्टाचार से कराह रहा है. इससे रामगढ़ जिला भी अछूता नहीं है. घोषणाओं का सपना दिखा कर राज्य की सत्ता पर काबिज होने वाली हेमंत सरकार की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. आयुष्मान योजना को राज्य सरकार ने लगभग ठप कर दिया है. हेमंत सरकार ने स्थानीय नीति, नियोजन नीति व भाषा विवाद में राज्य को उलझा कर रख दिया है. किसानों को भी धान खरीद के नाम पर ठगा गया है. मौके पर रणंजय कुमार, रंजन सिंह फौजी, संजय प्रसाद सिंह, अनमोल सिंह, धनंजय कुमार पुटुस, बिनोद राम, दिलीप सिंह, दीपक सोनकर, राजेश ठाकुर, शिवकुमार महतो, संजय शाह, शीतल सिंह, रूपा देवी, सहदेव ठाकुर, धीरज साहू, संतोष साहू, सुशांत पांडेय, ब्रजेश पाठक, बिनोद गोप, ऋषिकेश सिंह, मिथिलेश, अजीत गुप्ता, अभिषेक चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, कुणाल दास, संजय श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, सत्यजीत सिंह, तरुण साव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है