रामगढ़ कोठार ओवरब्रिज के समीप फोरलेन सड़क पर शनिवार देर रात यात्री टूरिस्ट बस की ट्रेलर से टक्कर हो गयी. घायलों में आंध्रप्रदेश निवासी एम लता, एस नागेश्वर, एस राव, के कुरसे को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया. अन्य को हल्की चोट लगी है. मिली जानकारी के अनुसार, बस (एपी 07 टीएफ 8455) रांची से हजारीबाग की ओर जा रही थी. बस के आगे ट्रेलर (जेएच 05 बीबी 4012) जा रहा था. कोठार ओवरब्रिज के समीप ट्रेलर चालक ने ब्रेक लगाया, तो पीछे से आ रही बस चालक ने नियंत्रण खो दिया. इसके बाद बस ट्रेलर से टकरा गयी. बस के आगे बैठे कई यात्री घायल हो गये. बस का चालक केबिन में फंस गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में आंध्रप्रदेश निवासी एम लता, के कुमार, नागराजन, वी एमलोन, के कुरसे, डीआर लक्ष्मी, एस नागेश्वर, टी लक्ष्मी, एस राव का प्राथमिक इलाज किया गया. इनमें से चार को रिम्स रेफर कर दिया गया. बस आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से श्रद्धालुओं को लेकर चार धाम की यात्रा पर जा रही थी. बस में चालक व उपचालक सहित 44 लोग सवार थे. दुर्घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है