रामगढ़. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी कार्यसमिति की पहली बैठक गुरुवार को बिजुलिया के चेंबर भवन में हुई. मार्गदर्शक के रूप में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, राजू चतुर्वेदी व विनय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे. बैठक में कार्यसमिति के सदस्यों ने रामगढ़ चेंबर से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए रामगढ़ चेंबर अलग-अलग क्षेत्रों में चेंबर के पदाधिकारियों को सक्रिय रखने के प्रस्ताव को पारित किया गया. कहा गया कि इससे व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण में मदद होगाी. मौके पर चेंबर के अध्यक्ष मंजीत साहनी ने कहा कि सभी व्यापारी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रह कर शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी बातें रख सकते हैं. इससे सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा. पूर्व अध्यक्षों ने वर्तमान कार्यकारिणी सदस्यों की प्रशंसा की. बैठक में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, राजू चतुर्वेदी, विनय कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष मंजीत साहनी, उपाध्यक्ष अमरेश गणक, सचिव मनोज चतुर्वेदी, सह सचिव इंद्रपाल सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, राहुल जैन, सीपी संतन, विनय कुमार सिंह, अरुण बगाड़िया, उमेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अभिजीत कुमार, निलेश कुमार गुप्ता, नरेंद्र सिंह, रवींदर साहू, विधान सिंह, मुरारीलाल अग्रवाल, बाल किशन जालान, महेश अग्रवाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है