रामगढ़. समाहरणालय स्थित ब्लॉक बी में गुरुवार को उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में डीडीसी ने आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर सीडिंग, पीवीटीजी डाकिया योजना व खाद्यान्न आपूर्ति से संबंधित प्रखंडवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. उन्होंने खाद्यान्न भंडारण के लिए बनाये गये गोदाम की स्थिति व रख-रखाव की भी जानकारी ली. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो ने जिला में चल रही योजनाओं की स्थिति व उपलब्धियों की जानकारी दी. डीडीसी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को विशेष कैंप लगा कर राशन कार्ड धारकों के आधार व मोबाइल नंबर की लंबित सीडिंग कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा. बैठक में सामान्य शाखा प्रभारी रीना कुजूर, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है