पांचवें दिन 14 मैच खेले गये फोटो फाइल 14आर- खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि. फोटो फाइल 14आर-5- खिलाडी व अतिथि. फोटो फाइल 14आर-6- मैच में पसीना बहाते खिलाडी. रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय में सीबीएसई क्लस्टर-तीन फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन 14 मैच खेले गये. दोनों मैच राधागोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान व छावनी फुटबॉल मैदान में खेलॉे गये. मैच की शुरुआत अंडर-19 में मनन विद्या मंदिर स्कूल रांची बनाम होली क्रॉस स्कूल हजारीबाग के बीच खेला गया. होली क्रॉस स्कूल 1-0 से जीतकर फाइनल में पहुंचा. विद्या भारती चिन्मया स्कूल जमशेदपुर बनाम टेंडर हर्ट स्कूल रांची के बीच मैच खेला गया. विद्या भारती चिन्मया स्कूल जमशेदपुर ने टेंडर हर्ट स्कूल रांची को 1-0 से पराजीत कर फाइनल में जगह पक्का किया. अंडर-17 के सेमी फाइनल मैच में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल पूर्णिया बनाम दयावती मोदी स्कूल चांडिल व दूसरा मैच काशीडीह हाई स्कूल जमशेदपुर बनाम संत माइकल स्कूल पटना के बीच खेला गया. वहीं अंडर-14 के पहला सेमी फाइनल मैच विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल पूर्णिया बनाम दयावती मोदी चांडिल स्कूल व दूसरा मैच संत माइकल स्कूल रांची बनाम जीबी आरसी बोधगया के बीच खेला गया. इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरूआत की. मौके पर विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है, खेलो ऐसा कि इतिहास बन जाये, हर मुकाबला है खुद को साबित करने का. मुख्य अतिथि राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने कहा कि हार मत मानो, हर पल खुद को बेहतर बनाओ. संस्था सचिव प्रियंका कुमारी ने भी सभी टीमों का हौंसला बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है