22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीएल अधिकारियों को स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी राशि

सीसीएल अधिकारियों को स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी राशि

::: प्रबंधन द्वारा स्मार्टफोन का भुगतान करने की खबर पर अधिकारियों में है खुशी. धनेश्वर प्रसाद कुजू कोल इंडिया में कार्यरत अधिकारियों को अब स्मार्टफोन खरीदने पर प्रबंधन उन्हें राशि का भुगतान करेगा. इस मामले को लेकर कोल इंडिया ने भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है. भुगतान का आदेश जारी होने के बाद सीसीएल में कार्यरत करीब दो हजार अधिकारियों के अलावा अन्य अनुषंगी कंपनियों के 15 हजार अधिकारियों को लाभ मिलेगा. इसके लिए प्रबंधन ने अधिकारियों के ग्रेड के अनुसार स्मार्टफोन खरीदने की राशि तय कर दी है. यह राशि न्यूनतम तीस हजार और अधिकतम 60 हजार होगी. बताया जाता है कि 30 अक्तूबर 2024 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में स्मार्टफोन खरीदने का आदेश जारी हुआ था. परंतु किसी कारणवश यह मामला लंबित पड़ गया था. अब फिर स्मार्टफोन खरीदने पर भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. प्रबंधन पहले भी अधिकारियों को लैपटॉप खरीदने की राशि भुगतान करते आ रहा है. प्रबंधन द्वारा स्मार्टफोन का भुगतान करने से अधिकारियों में खुशी देखी जा रही है. इधर, ट्रेड यूनियन भी प्रबंधन से पत्राचार कर अधिकारियों की तरह कर्मचारियों को भी सुविधा देने की मांग कर रही है. ग्रेड के अनुसार अधिकारियों को मिलेगी राशि : ग्रेड रकम E 3 तक. 30,000 E-4 से E-6. 40,000 E-7 से E-8. 50,000 E-9. 60,000 कोल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पहल को सराहनीय बताते हुए जताया आभार : अधिकारियों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने की पहल पर कोल ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह व सचिव अर्णवपाल ने बताया कि हमलोगों की लंबित मांग को सीसीएल मुख्यालय ने मान लिया है. इससे एसोसिएशन के लोगों सहित अन्य अधिकारियों में हर्ष है. उन्होंने इसके लिए कोल इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार जताया है. संयुक्त मोर्चा ने भी की कर्मचारियों को स्मार्ट फोन दिलाने की मांग : कोल इंडिया द्वारा अधिकारियों को जैसे ही स्मार्ट फोन देने की बात सामने आयी, वैसे ही संयुक्त मोर्चा ने भी कोल इंडिया से कर्मचारियों को भी स्मार्ट देने की मांग की. इस दौरान सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कुजू क्षेत्रीय सचिव रतन प्रसाद साहू, जनता मजदूर संघ के सचिव जगदीश महतो, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव राजकुमार ठाकुर, झाकोमयू के सचिव रामकुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह अधिकारियों को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है, ठीक उसी तरह कर्मचारियों के लिए भी स्मार्ट फोन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel