24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल दुबे गैंग ने हाइवा चालक को जिंदा जलाने का किया प्रयास

राहुल दुबे गैंग ने हाइवा चालक को जिंदा जलाने का किया प्रयास

उरीमारी. राहुल दुबे गैंग कोयला क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाने के लिए लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है. सोमवार की देर रात गैंग के अपराधियों ने उरीमारी परियोजना के ओपेन कास्ट में धावा बोला. यहां कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी आशीर्वाद के हाइवा को रोक कर उसके चालक को नीचे उतारा. इसके बाद चालक पर तेल छिड़क कर उसे जिंदा जलाने व हाइवा में आग लगाने का प्रयास किया. हो-हल्ला के कारण अपराधी अपनी मंशा में कामयाब नहीं हुए. धमकी भरा पर्चा फेंक कर भाग गये. बताया गया कि अपराधी चार की संख्या में दो बाइक से आये थे. घटना की सूचना के बाद सनसनी फैल गयी. कामकाज ठप हो गया. सूचना पर पुलिस व सीसीएल सुरक्षाकर्मी पहुंचे. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया. वहीं, सीसीएल सुरक्षाकर्मियों ने अपनी निगरानी में कामकाज शुरू कराया. राहुल दुबे गैंग ने पर्चे में कहा है कि पहले भी संपर्क करने को कहा था, लेकिन बिना संपर्क के ही काम शुरू कर दिया गया. इस बार बिना संपर्क के काम शुरू किया, तो खोपड़ी खाेल देंगे. गैंग की इस धमकी से आउटसोर्सिंग कंपनी के लोगों में दहशत है. इसका प्रभाव कामकाज पर पड़ रहा है. इधर, उरीमारी थाना प्रभारी रत्थु उरांव ने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. गंभीर दिखा सीसीएल प्रबंधन : बरका-सयाल क्षेत्र के बेस्ट खदान में उरीमारी शामिल है. इस खदान के उत्पादन की बदौलत यह एरिया अपने कोयला उत्पादन लक्ष्य को हासिल करता रहा है. यही कारण है कि प्रबंधन नहीं चाहता है कि खदान का कामकाज प्रभावित हो. इसलिए सीसीएल सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी बेफिक्र होकर कोयला उत्पादन कर सकें. कोयले पर राज करना चाहता है दुबे गैंग : राहुल दुबे गैंग कोयला क्षेत्र पर राज करना चाहता है. महज पांच दिन के अंदर इस गैंग ने क्षेत्र में दहशत फैलाने वाली दूसरी घटना को अंजाम दिया है. 16 अप्रैल की रात इस गैंग ने उरीमारी से सटे पतरातू में कोयला व्यवसायी सह ट्रांसपोर्टर गजानंद उर्फ गज्जू की रेलवे साइडिंग पर फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. यहां भी पर्चा छोड़ कर ऐसी ही धमकी दी थी. इससे पूर्व भी यह गैंग सीसीएल के बरका-सयाल क्षेत्र में दहशत फैलाने वाली घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इससे पूर्व, कुजू कोयलांचल में इस गैंग ने काफी आतंक मचाया था. कोयला क्षेत्र से हट कर इस गैंग की कोई उल्लेखनीय घटना नहीं है. इससे गैंग का मकसद साफ है कि वह कोयला क्षेत्र पर अपना राज चाहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel