रामगढ़. रामगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर मंगलवार रात दो बजे चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने से धनधारपोखर निवासी सुमित्रा देवी (पति राकेश कुमार सिंह) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुमित्रा अपने मायके बिहार नवीनगर शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. वह मंगलवार को नवीनगर से ट्रेन 18612 वाराणसी -रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से घर रामगढ़ लौट रही थी. इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर रात दो बजे रामगढ़ स्टेशन पहुंची. इस दौरान रात होने के कारण उसे नींद लग गयी. ट्रेन जब रामगढ़ स्टेशन से रांची के लिए खुली, तो उसकी नींद पति के फोन कॉल से टूट गयी. ट्रेन चलने पर वह नीचे उतरने लगी. इस दौरान वह असंतुलित होकर गिर गयी. ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंसने से उसे चोट लगी. इससे उसकी मौत हो गयी. यात्रियों के हल्ला करने पर ट्रेन चालक दल ने ट्रेन रोक दी. गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. रामगढ़ पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. बुधवार को दामोदर नद तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है