रामगढ़. रामगढ़ के चेंबर भवन में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व बड़कागांव के विधायक रोशनलाल चौधरी का स्वागत किया गया. इस दौरान चेंबर के पदाधिकारियों ने संजय सेठ को ज्ञापन सौंपा. चेंबर के अध्यक्ष मंजीत साहनी ने संजय सेठ से रांची दिल्ली गरीब रथ भाया बरकाकाना परिचालन प्रतिदिन करने, राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन भाया बरकाकाना से परिचालन कराने, छावनी क्षेत्र अंतर्गत बिल्डिंग बायलॉज में संशोधन करने, छावनी परिषद अंतर्गत वार्ड आठ को प्रतिबंधित भूमि को प्रतिबंध से मुक्त कराने, हजारीबाग से कोलकाता हावड़ा के लिए नयी ट्रेनों की व्यवस्था करने, शहर के सभी वार्डों में पेयजलापूर्ति की नियमित व्यवस्था कराने, शहर के मुख्य चौक चौराहों पर लाइट एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराने की मांग की. मौके पर चेंबर उपाध्यक्ष अमरेश गणक, मानद सचिव मनोज कुमार चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, सह सचिव इंद्रपाल सिंह सैनी, दुर्गा प्रसाद सिंह, मंजीत सिंह, अनूप कुमार सिंह, विमल बुधिया, प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अमित शाहू, संजीव चड्डा, मुरारी अग्रवाल, राहुल जैन पाटनी, अभिजीत कुमार, अरुण बगड़िया, विनय सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, मृत्युंजय केशरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है