27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस बल की निगरानी में शुरू हुआ छाई डैम का काम

पुलिस बल की निगरानी में शुरू हुआ छाई डैम का काम

:ग्रामीणों के विरोध के कारण वर्षों से रुका हुआ था काम. ::::जमीन के बदले मुआवजा, नौकरी व पुनर्वास नहीं मिला है : ग्रामीण भुरकुंडा. बलकुदरा, जयनगर व रसदा गांव की छाई डैम जमीन पर बुधवार को पुलिस बल की निगरानी में पीवीयूएनएल प्रबंधन ने काम शुरू कर दिया. ग्रामीणों के पूर्व के विरोध को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. टकराव की संभावना को देखते हुए एसडीओ अनुराग तिवारी व एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में रामगढ़ जिले के करीब दर्जन भर प्रशासनिक पदाधिकारी, विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी सौ सशस्त्र बल के साथ यहां कैंप किये हैं. इसके कारण ग्रामीण मौके पर विरोध करने नहीं पहुंचे. इस जमीन पर सबसे पहले चहारदीवारी का काम शुरू किया गया. काम शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण बैठक कर आंदोलन के लिए गोलबंद हो रहे हैं. इस मामले पर बलकुदरा मुखिया विजय मुंडा की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक करते हुए निर्णय लिया कि यदि काम को बंद नहीं किया गया, तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. कहा गया कि जमीन के बदले मुआवजा, नौकरी, पुनर्वास नहीं मिला है. हमलोग इस मुद्दे पर वर्षां से संघर्षरत हैं. पिछले दिन उपायुक्त की अध्यक्षता में सांसद व विधायक की मौजूदगी में उक्त गांव के प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी. इसमें कई मुद्दों पर निर्णय हुआ था, लेकिन इस मीटिंग के मिनट्स को लिखित रूप में नहीं दिया गया. उलटे बंदूक की नोक पर अब छाई डैम जमीन पर काम शुरू कर दिया गया है. प्रबंधन व प्रशासन माहौल को बिगाड़ना चाहता है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस क्षेत्र के किसान छाई डैम जमीन पर खेती कर अपनी जीविका चला रहे हैं. ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि किसी भी कीमत पर काम नहीं होने देंगे. बैठक में खुशबू देवी, विजय सोनी, सुरेश साव, रिंकू प्रसाद, रामजतन प्रजापति, बादल कुमार, पंचम साव, अनिल मुंडा, सुनील सोनी, देव प्रसाद मुंडा, अरविंद कुमार, खेदन मुंडा, दिलीप सोनी, उदयनाथ साव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel