रजरप्पा. देश के सिद्धपीठ स्थल रजरप्पा मंदिर में रविवार को मां छिन्नमस्तिके देवी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर मां भगवती की विशेष पूजा – अर्चना और आरती की गयी. जानकारी के अनुसार, सदियों से यहां मां छिन्नमस्तिके देवी की जयंती मनायी जा रही है. इस अवसर पर अहले सुबह पट खुलते ही पुजारियों ने मां छिन्नमस्तिके देवी की विशेष पूजा – अर्चना की. इसके बाद दोपहर में मां को भोग लगाया गया. इसके बाद पुजारियों ने अपने – अपने घरों से फूल लाकर पूजा और मंदिर के भीतरी भाग की सजावट की. सप्तशती पाठ के साथ हवन किया गया. पुजारियों ने कहा कि मां भगवती से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि के लिए कामना की गयी. जयंती पर पंचवटी आश्रम में भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पूर्व थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने हजारों भक्तों के बीच भोग का वितरण किया. मौके पर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा, सचिव सुभाशीष पंडा, असीम पंडा, अजय पंडा, सुबोध पंडा, रितेश पंडा, लोकेश पंडा, पप्पू पंडा, छोटू पंडा, राकेश पंडा, गुड्डू पंडा, पोपेश पंडा, नवीन पंडा, संजीत पंडा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है