चितरपुर/ मगनपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को अकीदत के साथ कुर्बानी का पर्व ईद -उल -अजहा (बकरीद) मनाया गया. इस दौरान चितरपुर ईदगाह मैदान, मायल ईदगाह मैदान के अलावा बड़कीपोना, रजरप्पा प्रोजेक्ट, भुचूंगडीह की मस्जिदों में निर्धारित समय पर बकरीद की नमाज अदा की गयी. हजारों लोगों ने एक साथ अकीदत के साथ नमाज अदा की. चितरपुर के ईदगाह मैदान में इमाम मौलाना मुफ्ती सलाहुद्दीन जफर मजाहिरी ने लोगों को नमाज अदा करायी. लोगों ने नमाज अदा कर खुदा से अमन और खुशहाली की दुआ मांगी. मौलाना ने लोगों को कुर्बानी का पर्व ईद – उल- अजहा के महत्व को बताया. मौलाना ने कहा कि लोगों को बुराई को त्याग कर अच्छाई को अपनाना चाहिए. उधर, शाम तक घर में आने वालों का सेवई से मुंह मीठा कराया गया. क्षेत्र में सुबह से देर रात तक मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी रहा. बकरीद को लेकर छोटे – छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. उधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और जवान तैनात थे. गोला क्षेत्र में मना बकरीद पर्व : गोला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को बकरीद पर्व मनाया गया. इस दौरान ईदगाह मैदानों एवं मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा की गयी. मगनपुर, चोकाद, बेटुलकलां, सोसोकलां बेटुलखुर्द, संग्रामपुर, सुतरी, बंदा, चाड़ी, हुप्पू, बरियातू, साड़म, नावाडीह, बरलंगा, गोला में बकरीद पर्व मनाया गया. मौके पर मो नुरूल्लह अंसारी, तेसामुदीन अंसारी, मो मुस्लिम, मो फारूक, मो यासीन, अब्दुल वाहिद, मो सइद, मो इजहार, मो सफीक, मो कुदुस, मो जाकीर अख्तर, मो दाऊद, मो उल्फत, मो एनुल, मो इस्माइल, मो भूषण, मो सनावर, मो शाकीर, मो मुजीब, मो मुमताज, मो अमरूल, मो मोबिन, मो कमाल, शाहजादा, मो आलम, मो अख्तर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है