28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेम, शांति और सद्भाव का संदेश देता है क्रिसमस

चितरपुर के मिशन कंपाउंड स्थित सीएनआइ संत पैट्रिक चर्च में बुधवार को क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया.

चितरपुर. चितरपुर के मिशन कंपाउंड स्थित सीएनआइ संत पैट्रिक चर्च में बुधवार को क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पादरी थॉमस बजरई, पेरिस प्रचारक एडविन हस्सा पूर्ति व मंडली प्रचारक लूकस पूर्ति शामिल हुए. इस दौरान क्रिसमस पर यहां विशेष प्रार्थना सभा हुई. ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह को सच्चा मसीहा बताया. पादरी श्री बजरई ने कहा कि क्रिसमस पर्व प्रेम, शांति और सद्भाव का संदेश देता है. समस्त मानव जाति के लिए यह एक विशेष पर्व है, जो परमपिता परमेश्वर की ओर से पूरे जगत के लिए भाईचारगी और एकता का पैगाम लेकर आता है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने बिना भेदभाव के मानव जाति को प्यार किया. इस दिन परमपिता परमेश्वर ने मानव जाति के उद्धार के लिए अपने इकलौते बेटे को संसार में मानवीय रूप लेकर भेजा, ताकि मानव जाति को प्रेम, शांति, एकता, सेवा और भाईचारा का संदेश दें. प्रार्थना सभा के बाद यहां केक काट कर खुशियां मनायी गयी. साथ ही लोगों ने एक – दूसरे को केक खिलाकर पर्व की बधाई दी. क्रिसमस को लेकर यहां सजाया गया चरनी आकर्षण का केंद्र रहा. बताते चलें कि चितरपुर का संत पैट्रिक चर्च रामगढ़ जिला का सबसे पुराना चर्च है. इस चर्च का निर्माण अक्टूबर 1898 में किया गया था. जहां 126 वर्षों से प्रार्थना सभा होते आ रही है. मौके पर फुलमनी बोदरा, सतीश हांसदा, अमनदीप टोप्पो, राहुल राजेल, अनुपम किशोरिया, अभिषेक दास, मनीष हांसदा, अनुज किशोरिया, अभिषेक दास, अमन खलको, अंजना भंवरा, प्रभा किशोरिया, श्वेता किशोरिया, स्निग्धा शाव, उषा लड़का, अनिता दास, विश्वासी दास, अनूप तिर्की, निखिल टोप्पो, विकास दास, ग्रेस दास, नूतन दास, गिरेश रश्मि दास, विनीता राजेल, एस्थर रानी, स्मिता तिर्की, रानी किरण, एडविन किरण, मोनिका किरण, प्रेम पॉल सहित कई मौजूद थे.

प्रभु यीशु का जन्म मानव जाति के उद्धार के लिए हुआ : पास्टर अजहर

बरकाकाना. एसेंबली ऑफ विलिवर्स चर्च पोचरा में क्रिसमस का त्योहार पूरे हर्षोल्लास तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया. मंगलवार देर शाम से ही प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस दौरान क्रिसमस ट्री व चरनी को आकर्षक रूप से सजाया गया. कार्यक्रम में जन्म के प्रतीक बोन फायर जला कर उसके चारों ओर गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. प्रार्थना सभा में फादर पास्टर अजहर मसीह, पास्टर पॉल डेविड मसीह, पास्टर अल्फा डेविड मसीह द्वारा प्रभु यीशु के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. पास्टर अजहर मसीह ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मानव जाति के उद्धार करने, पाप, श्राप, विभिन्न समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए हुआ था. प्रभु प्रेम का संदेश देने पृथ्वी पर आये थे. पास्टर डेविड ने कहा कि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि अपना इकलौता पुत्र दे दिया. पास्टर अल्फा तथा संस्कृति कदम द्वारा शोर दुनिया में ये हो गया…………, टुकुर टुकुर देखे ला मरियम के कोरा में……….., आया मसीह दुनिया में प्रेम का संदेश लेकर आदि गीतों को प्रस्तुत कर प्रभु यीशु मसीह के संदेशों को बताया. कार्यकम के दौरान उपस्थित लोगों ने सामूहिक भोजन का लुत्फ उठाया. मौके पर रजनी मसीह, सिस्टर आइसा, एरोन डेविड मसीह, संतोष लकड़ा, मुन्नाश् शंकर, अभिषेक पॉल, सोहेल पॉल, राजकमुार, निमत, विक्की सिंह, सुरेंद्र पांडेय, आलोक बेदिया, शिवम मुंडा, चांदनी, राजरानी, लक्ष्मी, मीरा, काजल, संगीता, ललीता, सुंदरी देवी, उषा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel