28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर से संबंधित सभी मामलों का होगा निष्पादन : आइजी

साइबर से संबंधित सभी मामलों का होगा निष्पादन : आइजी

रामगढ़. उत्तरी छोटानागपुर के पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गडिदेशी ने शुक्रवार को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दौरा किया. यहां एसपी अजय कुमार ने उनका स्वागत किया. परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र के मंटू यादव ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. आइडी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पतरातू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, परिचारी प्रवर, परिचारी पुलिस केंद्र, पुलिस निरीक्षक, सभी थाना व ओपी प्रभारी के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में आज से साइबर अपराध थाना शुरू हो रहा है. साइबर अपराध थाना में साइबर से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पुलिस स्टेशन में साइबर हैकिंग, डेटा चोरी, ऑनलाइन उत्पीड़न और अन्य डिजिटल अपराध के मामलों की जांच एवं अनुसंधान किया जायेगा. साइबर थाना में दो लाख से अधिक के फ्रॉड से संबंधित कांडों का अनुसंधान और जिन कांडों में महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय अपराधियों की संलिप्तता सामने आती है, उन कांडों का अनुसंधान साइबर थाना करेगा. साइबर थाना से संबंधित कांड संबंधित थानों में ही पंजीकृत होंगे. यहां पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी अनुसंधान करेंगे. इसके साथ ही महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मामलों से संबंधित साइबर अपराधों का अनुसंधान होगा. उन्होंने कहा कि साइबर थाना के प्रभारी डीएसपी मुख्यालय होंगे. वह वरीय पदाधिकारी की देखरेख में मामलों का निष्पादन करेंगे. आइजी ने साइबर से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. आत्महत्या मामले के अनुसंधानकर्ता को किया निलंबित : आइजी ने रांची रोड इंदिरा नगर निवासी सोनाली कुमारी की आत्महत्या के मामले की समीक्षा की. इस कांड के अनुसंधानकर्ता रामगढ़ थाना के पुअनि ओमकार पाल को निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच निष्पक्षता से की जायेगी. उन्होंने कहा कि बोकारो आइजी के रूप में योगदान देने के बाद रामगढ़ जिला में यह उनका पहला दौरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel