28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 करोड़ के भुगतान होने से कपड़ा बाजार का कारोबार होगा गुलजार

16 करोड़ के भुगतान होने से कपड़ा बाजार का कारोबार होगा गुलजार

धनेश्वर प्रसाद, कुजू जुलाई महीने से सीसीएल कर्मी अपने कार्य स्थल पर एक ही ड्रेस में नजर आयेंगे. प्रबंधन ने ड्रेस की खरीदारी के लिए कर्मचारियों के बीच 12 हजार 500 रुपये का अग्रिम के तौर पर भुगतान कर दिया है. सीसीएल कर्मियों को 14 जुलाई तक खरीदारी कर प्रबंधन को जीएसटी बिल प्रस्तुत करना है. सीमित समय में खरीदारी की तारीख तय करने से सीसीएल कर्मियों की चिंता बढ़ गयी है. यही वजह है कि बारिश थमने के बाद सीसीएल कर्मी बाजारों की ओर निकल पड़े. कपड़े की दुकान में कोई रेडीमेड पैंट- शर्ट, तो कोई कपड़े की खरीदारी कर सिलवाने के लिए नापी देते देखे गये. रामगढ़ जिले के अरगडा, बरका सयाल, रजरप्पा, माइंस रेस्क्यू स्टेशन, सीडब्ल्यूएस, बरकाकाना, केंद्रीय अस्पताल, नयीसराय, कुजू और हजारीबाग क्षेत्र के करीब 13000 महिला- पुरुष सीसीएल कर्मियों को ड्रेस की खरीदारी करनी है. सीसीएल कर्मियों के बीच करीब 16 करोड़ भुगतान होने के बाद अब जिले का कपड़ा कारोबार उछाल पकड़ने लगा है. कपड़ा कारोबारी ड्रेस की खरीदारी को लेकर उत्साहित हैं. कई कारोबारियों ने ड्रेस की खरीदारी को लेकर पहले से तैयारी नहीं की थी. अब वह कंपनी के नियमानुसार थोक कारोबारी से कपड़े का स्टॉक मंगवा रहे हैं. कपड़ों की बिक्री होने से क्षेत्र में टेलरिंग का कारोबार भी जोर पकड़ने लगा है. कई लोग कपड़े सिलवाने के लिए दे रहे हैं. कई दर्जी 15 दिनों के बाद डिलीवरी करने की बात कह रहे हैं. मालूम हो कि पुरुष सीसीएल कर्मियों को लाइट स्काई ब्लू फॉर्मल शर्ट और डार्क नेवी ब्लू पैंट की खरीदारी करनी है. महिला कर्मियों को लाइट स्काई कलर कुर्ता- कमीज, जबकि डार्क नेवी ब्लू सलवार की खरीदारी की जानी है. शर्ट- पैंट और कुर्ता- कमीज और सलवार की कुल तीन सेट की खरीदारी की जानी है. इसके लिए ब्रांडेड कपड़ा और जीएसटी बिल की अनिवार्यता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel