26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

::::जनप्रतिनिधियों और जनता के फोन नहीं उठा रहे प्रशासनिक पदाधिकारी : पटेल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा

गिद्दी. झारखंड के पूर्व मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने राज्य में पदस्थापित उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व कई वरीय पदाधिकारी आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल का उत्तर नहीं देने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र में श्री पटेल ने उल्लेख किया है कि प्रशासनिक पदाधिकारियों के इस व्यवहार से न केवल जनप्रतिनिधियों का अपमान हो रहा है, बल्कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान भी समय पर नहीं हो पा रहा है. यह स्थिति प्रशासन और जनता के बीच संवादहीनता को बढ़ावा दे रही है. पूर्व मंत्री ने कहा है कि प्रशासनिक पदाधिकारी न तो फोन उठाते है और न नहीं कॉल बैक करते हैं. इससे यह प्रतीत होता है कि प्रशासनिक पदाधिकारी जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति जवाबदेह नहीं रह गये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे प्रशासनिक पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया जाये कि वह जनहित से जुड़े सभी संवादों का गंभीरता से जवाब दें. उन्होंने प्रशासन को निर्देशित करने की मांग की है कि वह इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करें. पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक झारखंड को भी भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel