23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच माह से कमीशन नहीं मिलने से डीलरों में रोष, आंदोलन की रूप रेखा तैयार

पांच माह से कमीशन नहीं मिलने से डीलरों में रोष, आंदोलन की रूप रेखा तैयार

रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र में रविवार को फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन झारखंड राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओंकारनाथ झा, उपाध्यक्ष मोहन, महासचिव संजय कुंडू शामिल थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सर्वर व नेटवर्क की समस्या और टू-जी मशीन से लाभार्थियों को अनाज वितरण करने में काफी परेशानी हो रही है. पीडीएस डीलरों को ई-केवाइसी के नाम पर परेशान होना पड़ रहा है. विभाग द्वारा डीलरों से बिना कमीशन के ही काम लिया जा रहा है. इससे डीलरों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. बैठक में कहा गया कि 25 हजार जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को पिछले पांच माह से कमीशन के साथ सभी बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर चिंता व्यक्त की गयी. कार्यकारिणी बैठक में एसोसिएशन की ओर से आंदोलन की रणनीति तय की गयी. मौके पर एसोसिएशन के रामगढ़ जिलाध्यक्ष अमरलाल महतो, अरिस्ता नंद देवरिया, नंदू प्रसाद, रमेश सिंह, कामेश्वर दुबे, अखिलेश सिंह, राजकुमार सिंह, दिगंबर महतो, सुजीत महतो, दीपक ठाकुर, हरिहर सिंह मुंडा, जयंत पोद्दार, ज्ञानदेव, संगीता वर्मा, शारदा देवी, कृष्ण कालिंदी, बजरंग महथा, राजेश जैन, हरिनंदन सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel