25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोट क्लब के छह कर्मचारियों को कंपनी ने काम से हटाया

बोट क्लब के छह कर्मचारियों को कंपनी ने काम से हटाया

पतरातू. पतरातू लेक रिसॉर्ट के बोट क्लब में कार्यरत छह स्थानीय कर्मचारियों को कंपनी ने काम से हटाने का आदेश जारी किया है. सभी कर्मचारी बोट क्लब का संचालन कर रही गुजरात की कंपनी एंटार्कटिका (इसीएचटी कॉन्ग्लोमरेट प्राइवेट लिमिटेड) के अधीन कार्यरत हैं. अब इन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के काम से बैठा दिया गया है. बताया गया कि ये सभी कर्मचारी वर्ष 2020 से बोट क्लब में अपनी सेवा दे रहे थे. इसमें कुमारी सीमा, प्रिया कुमारी, रंजीत कुमार, दिवाकर कुमार महतो, मुकेश कुमार व परमेश्वर मुंडा को काम से हटाने का आदेश दिया गया है. कर्मियों ने कहा कि बिना कोई कारण बताये चानक सेवा से हटाना अन्यायपूर्ण है. कंपनी ने अब तक अधिकांश कर्मचारियों को ज्वॉइनिंग लेटर, पीएफ व इएसआइ से जुड़ा कोई भी वैध कागजात उपलब्ध नहीं कराया है. कुछ कर्मियों ने बताया कि जब उन्होंने पीएफ, इएसआइ कार्ड, वेतन वृद्धि की मांग की, तो उन्हें कार्य से हटाने की अनुशंसा कर दी गयी. कर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया जाता है. कंपनी के इस आदेश से स्थानीय लोगों में भी रोष है. कंपनी स्थानीय युवाओं की हितों की अनदेखी कर रही है : जब एंटार्कटिका कंपनी पतरातू लेक रिसॉर्ट में संचालन के लिए आयी थी, तो अपने साथ डैम की सैर कराने के लिए क्रूज, फॉन्टून, जेटस्की, रीगल व स्पीड बोट लेकर आयी थी. इन बोटों को जनवरी 2025 में कंपनी वापस लेकर चली गयी. वर्तमान में कंपनी झारखंड सरकार द्वारा खरीदी गयी बोट्स का उपयोग कर मुनाफा कमा रही है. कंपनी स्थानीय युवाओं की हितों की अनदेखी कर रही है. कंपनी के इस रवैये से स्थानीय ग्रामीणों व कर्मचारियों में आक्रोश है. कर्मचारियों ने झारखंड पर्यटन विभाग से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel