22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेदांता अस्पताल रांची के साथ अनुबंध का होगा नवीकरण

मेदांता अस्पताल रांची के साथ इलाज के लिए अनुबंध के नवीनीकरण करने की मांग रखी.

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर महाप्रबंधक के साथ इसीआरकेयू की स्थायी वार्ता तंत्र की दो दिवसीय संपन्न हो गयी. बैठक में रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं को इसीआरकेयू यूनियन के प्रतिनिधियों ने क्रमबद्ध तरीके से रखा बैठक में यूनियन के अपर महामंत्री डीके पांडेय ( धनबाद) केंद्रीय कोषाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन (बरकाकाना), सहायक महामंत्री ओमप्रकाश (पतरातू), उपाध्यक्ष वीडी सिंह (धनबाद) तथा केंद्रीय संगठन मंत्री पीके मिश्रा ( गोमो) शामिल हुए. धनबाद मंडल की समस्याओं पर अपनी बात रखते हुए डीके पांडेय ने धनबाद मंडल में नये रेल खंड में रेलकर्मियों को अपने पूर्व पदस्थापना वाले स्टेशन पर ही रेल आवास रखने की अनुमति को स्वीकृति देने की मांग रखी.

मो ज्याउद्दीन ने मेदांता अस्पताल रांची के साथ इलाज के लिए अनुबंध के नवीनीकरण करने की मांग रखी. उस पर महाप्रबंधक ने आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आपूर्ति की जा रही बैट्री ठीक नहीं है.

उनकी आपूर्ति भी समय अनुसार नहीं हो पा रही है. इस समस्या के निदान के लिए रेलकर्मियों को बैट्री की आपूर्ति की जगह उन्हें बैट्री स्वयं खरीदने के लिए बैटरी भत्ते के रूप में एक निश्चित राशि का भुगतान करने की मांग रखी. महाप्रबंधक ने मांग पर सहमति जतायी. मो ज्याउद्दीन ने खर्च कटौती के नाम पर कर्मचारियों के अर्जित रात्रि भत्ते में कटौती को अन्यायपूर्ण बताया.

महाप्रबंधक ने इसीआरकेयू को आश्वस्त किया कि रात्रि सेवा करने वाले किसी भी रेलकर्मी के रात्रि भत्ते में कटौती नहीं की जायेगी. अपर महामंत्री श्री पांडेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक को सफल बताया. उक्त जानकारी इसीआरकेयू बरकाकाना शाखा सचिव सह एआइआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा ने दी.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel