21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपायुक्त..2500 आपदा मित्र से दो लाख लोगों को दिया जायेगा सीपीआर का प्रशिक्षण : उपायुक्त

छतरमांडू के टाउन हॉल में सीपीआर व फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

फोटो फाइल 7आर-2- प्रशिक्षण कार्यशाला में जानकारी लेते उपायुक्त व अन्य पदाधिकारी. रामगढ़. छतरमांडू के टाउन हॉल में सीपीआर व फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दूसरे दिन उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज निरीक्षण करने सोमवार को पहुंचे. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर व फर्स्ट एड देने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आनेवाले छह माह में जिले के 2500 आपदा मित्रों (मास्टर ट्रेनर) के द्वारा दो लाख लोगों को आपदा मित्र के रूप में तैयार किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि मुझे काफी खुशी है कि जिला में आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है. विशेष रूप से चिकित्सा उपचार के क्षेत्र में यह कारगर साबित होगा. यह पहल न केवल हमारी आपदा प्रबंधन क्षमताओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह समाज में जागरूक, सशक्त व संवेदनशील नागरिकों के निर्माण का भी प्रतीक है. डीडीसी आशीष अग्रवाल ने आपदा मित्र बनाये जाने के पहल की सराहना की. प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों एवं ऑडियो विजुअल कंटेंट के माध्यम से सभी को सीपीआर, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, शॉक, सांप का काटना एवं दुर्घटना जैसी आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई. मौके पर उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel