पतरातू. पंचमंदिर पंचायत के चिल्ड्रेन पार्क मैदान पर बुधवार की देर शाम शारदा प्रीमियर लीग (एसपीएल) नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट का मकसद क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है. टूर्नामेंट में चार फ्रेंचाइजियों की टीम हिस्सा ले रही है. सभी टीम में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत 17-17 अंडर-14 खिलाड़ी शामिल हैं. विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों में टीमवर्क की भावना बढ़ेगी. मौके पर मुखिया नूतन सिंह, श्यामली महथा, अनीता जैन, सूरज प्रसाद, राजेश कुमार राय, मनोज कुमार, वीरेंद्र झा, भुवनेश्वर सिंह, वीरेंद्र पासवान, गोविंद प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, राजू कुमार, चंदन कुमार, अजीत कुमार, सचिव विश्वजीत दत्ता, राहुल रंजन, राहुल पांडेय, राकेश शर्मा, अमित सिंह, अभिषेक कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है