फोटो 14 केदला 01 पूजा-अर्चना करती महिलाएं केदला. सावन माह की पहली सोमवारी में कोयलांचल के तमाम शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंज उठा. क्षेत्र के केदला नगर, परेज, प्रेमनगर, बसंतपुर, चोपड़ा मोड़, कलाली मोड़, लईयो, झारखंड 15 नंबर, भेलगढ़ा, केदला एक नंबर, तितिरमरवा, गोसी, केदला बस्ती, चार नंबर आदि जगहों के शिवालयों में भक्त बाबा भोले नाथ का विधिवत रूप से जल अर्पित कर मंगल जीवन की कामना की. सोमवारी को लेकर सुबह से ही शिवालयों में महिलाएं, पुरुष, युवतियां जल, बेलपत्र, फल, फूल, प्रसाद लेकर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजन किया. सावन की पहली सोमवारी पर हर-हर महादेव की जय घोष से गूंज उठा क्षेत्र घाटोटांड़ : सावन की पहली सोमवारी पर क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमडी़ . सैकड़ों श्रद्धालु सुबह से ही शिवालयों में हर हर महोदव के जय घोष के साथ जलाभिषेक किये .वेस्ट बोकारो के रामेश्वर नगर , बजारटांड़ ,दुनी , बंजी, राजेंद्रनगर ,भेलगढा़,मुकुंदाबेडा़ शिव मंदिर में मंदिर समिति द्वारा सोमवारी पर विशेष व्यवस्था की गई थी ड्राइवर हाट शिव मंदिर में जलाभिषेक के उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा भजनकीर्तन किया गया . पूजा… हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठे शिवालय फोटो 14गिद्दी1-जलाभिषेक करती महिला श्रद्धालु गिद्दी. गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी, सिरका, अरगड्डा तथा ग्रामीण क्षेत्र के होसिर, हेसालौंग, कनकी, बड़काचुंबा, गिद्दी बस्ती, मंझलाचुंबा, मिश्राइनमोढ़ा, रिकवा, कुरकुट्टा सहित कई गांवों के शिवालयों में सावन माह की पहली सोमवारी पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया सहित सभी छोटे-बड़े शिवालय में हर हर महादेव और बोलबम के जयघोष से गुंजायमान होता रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना की. सुबह से लेकर शाम तक इस क्षेत्र के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है