27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिजिटल युग में साइबर क्राइम व फ्रॉड से बचने के लिए रहें सतर्क : एसडीपीओ – A

डिजिटल युग में साइबर क्राइम व फ्रॉड से बचने के लिए रहें सतर्क : एसडीपीओ - A

प्रभात खबर ने किया साइबर अपराध के खिलाफ जन आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन, आइपीएस ने बच्चों को किया जागरूक.

प्रतिनिधि, भुरकुंडा

प्रभात खबर ने गुरुवार को श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में साइबर अपराध के खिलाफ जन आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीपीओ आइपीएस गौरव गोस्वामी, भुरकुंडा के थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य विवेक प्रधान समेत प्रभात खबर के प्रतिनिधियों ने किया. मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों को पौधा एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गोस्वामी ने साइबर क्राइम और इससे बचने के उपायों पर चर्चा की. श्री गोस्वामी ने कहा कि आधुनिक समय में तकनीकी सेवाओं का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है. इससे जहां एक ओर सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं, दूसरी ओर असावधानी से इनका उपयोग करना नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए हमेशा सतर्क व सजग रहें. साइबर अपराधी बैंकिंग सेवाओं, शिक्षा क्षेत्र, सरकारी सेवाओं व सोशल मीडिया पर लुभावने ऑफर देकर और तरह-तरह के हथकंडे अपना कर आपके साथ क्राइम करते हैं. अपराधी अक्सर रिवार्ड, केवाइसी अपडेट, फर्जी दोस्त-मित्र और रिश्तेदार बन कर लोगों को शिकार बनाने की कोशिश करते हैं. इससे सावधान रहें. किसी भी अनजान लिंक या ई -मेल पर क्लिक नहीं करें. अपनी निजी जानकारी जैसे एटीएम कार्ड नंबर, पिन, सीवीवी व ओटीपी साझा नहीं करें. सोशल मीडिया अपराधों से बचने के लिए सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति के फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करें. अपने प्रोफाइल को लॉक करके रखें. अपने हर तरह के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहे. ऐप या किसी भी चीज को ऑथेंटिकेटेड प्लेस ही डाउनलोड करें. ऐप में लॉगिन के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखे. साइट्स पर आइडी और पासवर्ड भरने के लिए ऑटोफिल का इस्तेमाल करने से बचें. सारी सावधानियों के बाद भी यदि आप कभी फ्रॉड या अपराध के शिकार हो जाते हैं, तो टोलफ्री नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत जरूर दर्ज करें.

औरों को भी जागरूक बनायें : प्रवीण : स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि पहले अपराधी आपके घर में आकर लूटपाट करते थे, लेकिन आज के डिजिटल युग में अपराधी घर में बैठे-बैठे किसी को लूट लेते हैं. साइबर अपराध व ठगों के जाल में फंसने से बचने के लिए हमेशा सजग रहें. अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी जागरूक करें.

डिजिटल अरेस्ट के बढ़े हैं मामले : एसडीपीओ ने डिजिटल अरेस्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि इन दिनों यह मामला बहुत बढ़ गया है. पुलिस स्टेशन, कोर्ट इत्यादि के सिनेरियो के साथ अपराधी व्हाट्स ऐप कॉल करके गिरफ्तारी या अन्य कोई धमकी देते हैं. इससे हमलोग अक्सर पैनिक हो जाते हैं और सामने वाले के हर इंस्ट्रक्शन को फॉलो करने लगते हैं. यह स्थिति हमारे लिए बेहद नुकसानदेह साबित होती है. एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि कभी भी कोई पुलिस या प्रशासनिक पदाधिकारी ऐसे कॉल नहीं करते हैं. इसलिए सावधान रहें. अनजान नंबरों से आये वीडियो कॉल को इंटरटेन नहीं करें.

साइबर हाइजीन को अपनायें : एसडीपीओ ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को साइबर हाइजीन की जानकारी देते हुए कहा कि इसे अपनी आदत में शामिल करें. अपने डिजिटल उपकरणों, नेटवर्क और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अपनायी जाने वाली अच्छी आदतों को अपनायें. मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें. उसे नियमित अंतराल पर बदलते रहें. एंटीवायरस व फायरवॉल का उपयोग करें. संदिग्ध ई मेल और लिंक पर क्लिक करने से बचें, सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें. समय -समय पर अपने डेटा का बैकअप लेते रहें. अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग को सही रूप से मैनेज करें. सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करते समय सावधानी बरतें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें.

आपके नाम से कितना सिम एक्टिव है, इसकी जांच करें : एसडीपीओ ने कहा कि आपके नाम से कितना सिम एक्टिव है, इसे जरूर चेक करें. इसके लिए उन्होंने tafcop.sancharsaathi.gov.in पर विजिट करने की सलाह दी. बताया कि यहां पर यह देखा जा सकता है कि आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर एक्टिवेट हैं. यदि लिस्ट में कोई ऐसा भी नंबर दिखता है, जो आपकी जानकारी में नहीं है, तो उसे यहां से बंद करने का रिक्वेस्ट किया जा सकता है. उन्होंने साइबर बुलीइंग, फिशिंग, महिला और बाल अपराध, यूपीआइ फ्रॉड, तो फैक्टर ऑथेंटिकेशन, ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन, एकाउंट हैकिंग, साइबर स्टॉकिंग, फेक जॉब और इंटर्नशिप, डिजिटल फूटप्रिंट, फेक वेबसाइट पहचान के तरीकों की जानकारी दी. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एसडीपीओ से साइबर क्राइम से जुड़े कई सवाल भी पूछे. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राजकुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार कुमार आलोक ने किया. इस अवसर पर सुरेंद्र प्रसाद, मो इस्लाम, अंकित विश्वकर्मा, नाजिया तौहिद, सोनम खातून, मम्पी पॉल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel