रामगढ़. डाक विभाग हजारीबाग डिवीजन ने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. आरपीएआइ व पीएलआइ में हजारीबाग डिवीजन ने पांच करोड़ सात लाख 85 हजार 902 रुपये का व्यवसाय किया है. इसमें रामगढ़ सब डिवीजन ने सबसे अधिक व्यवसाय किया है. रामगढ़ सब डिवीजन ने 97 लाख 20 हजार 487 रुपये का व्यवसाय कर डिवीजन में पहला स्थान हासिल किया है. रामगढ़ डाक सब डिवीजन के सहायक डाक अधीक्षक नवीन अग्रवाल ने बताया कि आरपीएआइ व पीएलआइ में रामगढ़ सब डिवीजन ने सबसे अधिक व्यवसाय किया है. इसके लिए अलग-अलग 10 मीटिंग की गयी है. अभियान चलाया गया है. रामगढ़ सब डिवीजन ने 97 लाख 20 हजार 487 रुपये का सर्वाधिक व्यवसाय किया है. हजारीबाग डिवीजन ने आरपीएआइ व पीएलआइ में देश में एक नंबर का स्थान बनाया है. इसमें रामगढ़ सब डिवीजन की टीम ने काफी बेहतर काम किया है. पोस्ट ऑफिस पीएलआइ, आरपीएलआइ, पीएलआइ, आरपीएलआइ डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली बीमा योजना में कम प्रीमियम पर अधिक बोनस दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है